-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:-मीजल्स रूबेला उन्मूलन और विशेष टीकाकरण का आयोजन जनवरी से मार्च तक



मीजल्स रूबेला उन्मूलन और विशेष टीकाकरण का आयोजन जनवरी से मार्च तक किया जाएगा। विशेष टीकाकरण सप्ताह में शासकीय अवकाश को छोड़कर हर दिन टीकाकरण सत्र आयोजित कर सभी बचे हुए हितग्राही बच्चों को टीका लगाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में मीजल्स रूबेला टीकाकरण का लक्ष्य 75 हजार 999 है। इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सभी पात्र बच्चों को मीजल्स रूबेला का पहला डोज नौ से 12 माह के भीतर और दूसरा डोज जन्म के 16 से 24 माह के भीतर दिया जाएगा। नियमित टीकाकरण के तहत सभी पात्र हितग्राही बच्चों को समयावधि के भीतर बी.सी.जी., हेपेटाईटिस बी., पोलियो, रोटावायरस, पेन्टावेलेंट, पी.सी.वी., डी.पी.टी. बूस्टर, जे.ई. तथा गर्भवती महिला और किशोर-किशोरियों को टीडी का टीका लगाया जाएगा। जिले में मितानिनों द्वारा गृह भेंट के दौरान शून्य से 16 साल तक के बच्चे और गर्भवती महिलाओं की जानकारी ली जाएगी। इसमें शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास विभाग के आपसी समन्वय से कार्य किया जाएगा।