-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- आमदी मे भाजपा का डोर टु डोर जनसंपर्क जारी,वार्ड क्रमांक 2 एवं 9 मे हो रहा है उपचुनाव

नगर पंचायत आमदी के वार्ड क्रमांक 2 एवं 9 मे पार्षद पद हेतु उपचुनाव हो रहा है। प्रचार अभियान अब जोर पकड़ चुका है। भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार सहित प्रमुख नेता घर घर जनसंपर्क कर रहे हैं। शुक्रवार को वार्ड मे जनसंपर्क करते हुए जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने कहा कि भाजपा और विकास एक दूसरे का पर्याय हैं। आमदी के चंहुमुखी विकास के लिए उन्होंने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष मे वोट देने की अपील की। 



जनसंपर्क के दौरान उनके साथ भाजपा प्रत्याशी सुनीता कृपाल साहू, जगेश्वर नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला,  विथिका विश्वास, सरला जैन, प्रीति कुंभकार, रोहिताश मिश्रा, तेजराम साहू, शिवप्रसाद साहू, किशोर कुंभकार, जितेंद्र पटेल, रेशमा शेख, नम्रता पवार, रीतिका यादव, सहित बड़ी संख्या मे वार्ड वासी शामिल थे।