-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- रत्नाबांधा में विधायक रंजना साहू ने किया शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन

 

 धमतरी- धमतरी नगर निगम से लगे गांव रत्नाबांधा में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के अनुशंसा से विधानसभा विकास निधि से स्वीकृत टीना शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए संपन्न हुआ। विधायक ने भूमिपूजन उपरांत उपस्थित सभी ग्रामीणों से गांव के विकास, स्वच्छता, निर्माण कार्य सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा किए। विधायक रंजना साहू ने समस्त ग्रामवासियों को शेड निर्माण कार्य की बधाई देते हुए कहा कि उक्त निर्माण कार्य हो जाने से यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सुविधाएं मिलेंगी, निर्माण कार्य सतत प्रक्रिया है किंतु हम सबको स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर अपने घर अपने परिवार अपने गांव मोहल्ले को स्वच्छ रखने के लिए सदैव तत्परता से अग्रणी रहकर साफ सफाई में विशेष अपना योगदान देने की बात विधायक ने कही। जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने कहा की क्षेत्र में लगातार विकास कार्य विधायक की अनुशंसा से की जा रही है, निश्चित ही आगामी समय पर अनको निर्माण कार्य और होने का आश्वासन दिए। जनपद सदस्य धनेश्वरी साहू ने निर्माण कार्य की समस्त ग्राम वासियों को बधाई दी एवं अपने जनपद क्षेत्र में विधायक द्वारा निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित की।



 इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल महामंत्री कीर्तन मीनपाल, शंकर लाल नेताम सरपंच, राम भागवत मीनपाल पूर्व सरपंच जोहन मीनपाल, फिरोज सेन, रामसिंह मंडावी, दिलीप मीनपाल, रमेश नेताम, मोतीलाल कुंभकार, अमरनाथ साहू, गोवर्धन साहू, किरण मीनपाल, भूमेश साहू, साधु राम मीनपाल, मीना साहू, अमर नाथ साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।