भारत सरकार खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित पांचवे खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 30 जनवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 को मध्यप्रदेश में हो रहा है जिसमे 25 खेलो में से योगासन खेल भी हैं.. योगासन खेल में पूरे भारत वर्ष से सिर्फ 30 निर्णायको का चयन किया जाता हैं जिसमे से खरतुली धमतरी निवासी भोजेंद कुमार साहू का भी चयन किया गया है , इस खेलो इंडिया यूथ गेम्स मध्यप्रदेश के महाकाल की नगरी उज्जैन में 1 फरवरी से 3 फ़रवरी तक योगासन खेल का आयोजन होगा..इससे पहले भी भोजेंद्र कुमार साहू खेलो इंडिया यूथ गेम्स हरियाणा , इंडियन ओलिंपिक नेशनल गेम्स में भी निर्णायक के रूप कार्य कर चुके है. भोजेंद्र कुमार साहू वर्तमान में पतंजलि युवा भारत छत्तीशगढ़ में महासचिव, छत्तीशगढ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन में कोषाध्यक्ष, छत्तीशगढ़ योग एसोसिशन में कोषध्यक्ष, इंडियन योग एसोसिएशन छत्तीशगढ़ स्टेट चैप्टर में संयुक्त सचिव के पद पर अपनी सेवा भी दे रहे हैं..
निर्णायक के रूप मे चयन होने पर छत्तीसगढ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुब्रत साहू जी आई ए एस, महासचिव संजय अग्रवाल, डॉ. मेजर सिंह , जयंत भारती , रूपेन्द्र कुमार गंजीर, उत्कल प्रकाश सिन्हा , दीपक सेन लोकेश साहू फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर रुद्री, अवनेंद्र साहू अध्यक्ष जिला साहू समाज धमतरी ,वीरेंद्र साहू,ललित चौधरी, गोपाल साहू,यादवेंद्र कलिहारी,मुकेश साहू,नवीन मेश्राम, गोपेश्वर साहू,भागवत साहू, गीतेश प्रजापति पतंजलि परिवार,धमतरी योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, युवा स्टार समिति खरतूली के सभी सदस्यों ने शुभकामनाए दी व उज्जैन रवाना होने पर मंगल यात्रा की कामना की...

