-->

DNA UPDATE

NEWS:- धमतरी के बोराई पुलिस ने पकड़ा गांजा, 2 तस्कर गिरफ्तार, 27 किलो से ज्यादा का गांजा किया गया बरामद

 

धमतरी के बोराई पुलिस ने एकबार फिर गांजा तस्करी करते दो आरोपियों को धर दबोचा है. आरोपियों से 6 पैकेट में बंधा 27 किलो से ज्यादा का गांजा बरामद किया गया है. जब्त गांजा और तस्करी में इस्तेमाल होने वाली कार और मोबाइल समेत जब्त सामानों की कीमत 7 लाख 18 हजार बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को नारकोटिक्स एक्ट तहत अपराध दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है.



दरअसल एसपी के निर्देशन में थाना प्रभारी युगल किशोर नाग द्वारा नाकाबंदी पाईट एवं जांच कार्यवाही की जा रही थी पुलिस ने बताया कि  उडिसा की तरफ से आते एक सफेद रंग के स्वीप्ट डिजायर कार को थाना बोराई के सामने बेरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया. जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले, पूछताछ में संदिग्ध गतिविधि लगी तब उनका नाम पुछने पर सोमबीर शर्मा पिता तेलूराम उम्र 28 वर्ष और विकास शर्मा पिता भीमसिंह उम्र 25 वर्ष  हरियाणा का होना बताये. कार की तलाशी लेने पर कार के पीछे डिग्गी के अंदर मादक पदार्थ गांजा को बड़ी सफाई से खाकी कलर के टेप से लिप्टा 06 पैकेट को छिपा कर रखा गया था.  जो 27 किलो 300 ग्राम का था.  किमती करीबन 5 लाख 46 हजार रूपये बताया जा रहा है. इसके साथ ही घटना में इस्तेमाल एक सफेद रंग का स्वीप्ट डिजायर कार भी जब्त किए गए है जिसकी कीमत करीबन 1 लाख 50 हजार रूपये है. इसके साथ ही 2 नग मोबाईल किमती करीबन 22 हजार रूपये जब्त किए है. पुलिस ने बताया कि गांजा समेत जब्त सामानों की कीमत 7 लाख 18 हजार है 


 पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वो जयपुर उडिसा से गांजा लेकर हरियाणा जिला जिन्द ले जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने दोनो आरोपियों के  खिलाफ अपराध की धारा 20( ख ) नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में है