गुना/बीनागंज:- चांचौड़ा थानाक्षेत्र के बरखेड़ा गांव के समीप नेशनल हाइवे-46 पर बुधवार तड़के करीब चार बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गुजरात के अहमदाबाद से कानपुर, यूपी जा रही एक बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बस कंडक्टर समेत दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 11 यात्री घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बताया जाता है कि बस का टायर पंचर हो गया था। बस स्टाफ टायर बदलने में जुटा था, तभी पीछे से आकर ट्रक टकरा गया।
जानकारी के अनुसार बस अहमदाबाद से कानपुर जा रही थी। बरखेड़ा गांव के समीप बस का टायर पंचर हो गया। बस स्टाफ द्वारा गाड़ी का टायर बदला जा रहा था, तभी ब्यावरा की ओर से आ रहे ट्रक ने एनएच-46 स्थित खड़ी बस में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में जेक-टामी की सहायता से बस का टायर बदल रहे कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इधर, सूचना पर घटनास्थल पहुंचे पुलिस बल ने बस में घायल यात्रियों को उपचार के लिए बीनागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। यहां गंभीर रूप से घायल 2 यात्री की इलाज के दौरान मौत हो गई, शेष 11 घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।