-->

DNA UPDATE

ROAD ACCIDENT:- घने कोहरे के कारण श्रद्धालुओं से भरी बस खड़े ट्रक से टकराई,41 यात्री घायल औऱ एक की मौत।

मध्यप्रदेश  के नर्मदापुरम जिले के शोभापुर गांव के नजदीक घने कोहरे की वजह से श्रद्धालुओं से भरी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे के बाद बस में सवार श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया. दुर्घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि करीब 41 यात्री घायल हैं. कोहरा और ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है.

सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर सोहागपुर, पिपरिया और साड़िया की करीब 6 एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सोहागपुर, पिपरिया और नर्मदापुरम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिन्हें सोहागपुर और पिपरिया में प्राथमिक उपचार के बाद नर्मदापुरम जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सभी श्रद्धालु बालाघाट के रहने वाले बताए जा रहे हैं.