CGPSC EXAM:- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG-PSC) की प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में हुई आयोजित, प्रश्न पत्र में देखने को मिली छत्तीसगढ़िया झलक। - DNA

NEWS UPDATE

रविवार, 12 फ़रवरी 2023

CGPSC EXAM:- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG-PSC) की प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में हुई आयोजित, प्रश्न पत्र में देखने को मिली छत्तीसगढ़िया झलक।

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG-PSC) की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए प्रदेश के 28 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इसमें हजारों परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया. CG PSC की परीक्षा में छत्तीसगढ़िया झलक देखने को मिली. खुसुर-फुसुर, सोहर गीत, भेंट मुलाकात, न्याय योजना समेत कई सरल सवालों को पूछा गया था.




परीक्षार्थियों ने बताया कि नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी को लेकर प्रश्न पूछा गया. सवाल था कि यह जिला छत्तीसगढ़ की किस दिशा में स्थित है. संविधान से जुड़े प्रश्न, हिंदी में शब्दों का अर्थ, छत्तीसगढ़ से संबंधित प्रश्न पूछे गए.

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी को लेकर प्रश्न पूछा गया था कि यह छत्तीसगढ़ की किस दिशा में आता है. वहीं छत्तीसगढ़ी शब्द खुसुर-फुसुर का हिंदी मतलब क्या होता है. महानदी का पौराणिक नाम क्या है. सोहर गीत, भेंट मुलाकात, न्याय योजना समेत कई सरल सवाल पूछे गए.

राजनांदगांव में भेंट मुलाकात का आयोजन कब हुआ था. ST कटेगरी में कितने जातियों को जोड़ा गया है. सोहर गीत किस अवसर पर गाया जाता है. गोधन न्याय योजना, पंडवानी गीत के मुख्य वाद्ययंत्र, भुईंया पोर्टल, मधेश्वर पहाड़ छत्तीसगढ़ के किस जिले में हैं. इस तरह से CG PSC ने कई सरल सवाल परीक्षार्थियों से पूछे हैं.

बता दें कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से विभिन्न विभागों के कुल 189 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. प्रारंभिक परीक्षा के लिए आयोग की वेबसाइट के जरिए करीबन एक लाख 40 हजार युवाओं ने आवेदन किया था. परीक्षा के लिए रायपुर में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां 9 हजार से ज्यादा अभ्यार्थी शामिल हुए.


Pages