प्रेम ,प्यार और सौंदर्य सेलिब्रेट करने का दिन वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को है। वैलेंटाइन डे कुछ राशियों के लिए खास रहेगा। इन राशियों के लिए यह दिन खास एहसास दिलाने वाला रहेगा। साथ ही पर्सनल लाइफ में सफलता मिलने के योग रहेंगे।
बालाजी धाम काली माता मंदिर के ज्योतिषाचार्य डॉं सतीश सोनी के मुताबिक इस बार वैलेंटाइन डे के दिन कन्या राशि, वृश्चिक राशि, वृषभ राशि, और मीन राशि के जातकों के लिए सुखद एहसास दिलाने वाला वैलेंटाइन डे होगा। इन राशियों की पर्सनल लाइफ में सफलता मिलने के योग बनेंगे। वही कन्या राशि के लिए गुरु और शुक्र की युति सुखद संजोग बनाएगी। प्रेम और रोमांस के कारक ग्रह शुक्र अगले दिन अपनी उच्च राशि में प्रवेश करेंगे। इसलिए भी यह दिन खास होने वाला है।
क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे
पहले के समय में वैलेंटाइन डे प्रेम दिवस, समर्पण, त्याग और सच्चे प्यार का प्रतीक होता था। लेकिन आज इस की दिशा और दशा दोनों ही बदल गई है। आज लोग इसे गलत नजरिए से देखने लगे हैं। अगर हम इसके इतिहास में जाते हैं। तो रोम में वैलेंटाइन डे नाम का एक पादरी था। जो प्रेमी लोगों को मिलवाने का काम करता था। रोम के तत्कालीन सम्राट कोलोडीयस को यह कतई पसंद नहीं था। उनका मानना था कि प्रेम में पड़े विवाहित पुरुष कभी अच्छे सैनिक नहीं बन सकते। इसलिए वह इसका विरोध करता था। नतीजन सम्राट कोलोडियस ने 14 फरवरी 259 ईस्वी को पादरी को जेल भेज दिया। पादरी को मरने से पहले जब उसकी अंतिम इच्छा पूछी गई तो पादरी ने अपनी अंधी प्रेमिका को पत्र लिखने की इच्छा जाहिर की उसी दिन से अंग्रेजी रीत के अनुसार दुनिया भर में यह वैलेंटाइन डे दिवस मनाया जाने लगा।
राशि अनुसार अपने वैलेंटाइन को दें उपहार:-
मेष राशि: स्टाइलिश कपड़े हाथ की घड़ी लाल रंग की कोई वस्तु
वृषभ राशि: आभूषण एवं क्रीम कलर के कपड़े
मिथुन राशि: ज्ञान से जुड़ी वस्तु
कर्क राशि: रोमांटिक गानों की पेनड्राइव हाथ से बनी हुई कोई सजावटी चीज
सिंह राशि: फर्नीचर से जुड़ा हुआ कोई सामान
तुला राशि: परफ्यूम, पर्स
वृश्चिक राशि: ब्रेसलेट सोने के आभूषण
धनु राशि: पीले कलर के फूल, स्वादिष्ट भोजन एवं कैंडल लाइट डिनर
मकर राशि: चांदी के गहने, कपड़े
कुंभ राशि: रात में डिनर के साथ सुंदर फूलों का गुलदस्ता