-->

DNA UPDATE

Crime News:- आपसी रंजिश के चलते युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, घायल युवक की मौत...तीनो आरोपित गिरफ्तार।

छत्‍तीसगढ़ के भिलाई में युवक की हत्‍या का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार तीन बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से जानेलवा हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने हत्‍या की वारदात में शामिल तीनों आरोपितों को गिरफ्तार लिया है।

दरअसल, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पंथी चौक की है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात करीब दो बजे तीन बदमाशों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्‍या कर दी। युवक की हत्‍या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है।

हत्‍या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को जब्‍त कर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, पुलिस ने जांच के बाद घटना में शामिल तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपितों से पूछताछ जारी है।