-->

DNA UPDATE

DHAMTARI ACCIDENT NEWS:- मेला से लौटते वक्त हुआ बड़ा हादसा, ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, मौके पर पहुँची पुलिस।

 

धमतरी के रुद्री मेले से वापस घर लौट रहे ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से गंभीर हादसा हुआ है... जिसमें 12  लोग घायल हुए हैं। वही 1 युवती बबली ध्रुव की मौत हो गई  है...घटना की जानकारी मिलते ही 108 और रक्तदान एम्बुलेंस ग्रुप मौके पर पहुच कर  घायलों को उपचार हेतु जिला  अस्पताल लाया गया जहाँ   डॉक्टर घायलों का  इलाज कर रहे  है ..  घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम शकरवारा एफसीआई गोदाम के पास का  है।



बताया गया कि रुद्री मेले में शामिल होने के लिए ग्राम भोयना के लगभग 30 ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर मेले में गए थे। मेले के बाद शाम के ग्रामीण वापस अपने गांव लौट रहे थे। जब गाड़ी ग्राम शकरवारा के पास पहुंची तो अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और उसमे सवार ग्रामीण ट्राली के नीचे दब गए... चूंकि मेले का दिन था तो रास्ते में अन्य लोगों की भी आवाजाही जारी थी इसलिए तत्काल लोगों की मदद मिली और घायलों को ट्रैक्टर ट्राली से निकाला गया।