छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी पुलिस ने मोबाईल हैक कर व्हाट्स अप ग्रुप बनाने वाले व अश्लील विडियो व फोटो भेजने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है बताया गया कि 02 वर्ष पुराने प्रकरण के शातिर आरोपी आगरा (उत्तरप्रदेश) निवासी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह इंटरनेट व यू-ट्यूब के माध्यम से हैक करना सीखा है आरोपी पुलिस से बचने के लिये बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15.04.2020 को नगरी थाना क्षेत्रांतर्गत प्रार्थिया के मोबाईल पर अभद्र अश्लील गाली गलौज एवं अश्लील मैसेज / फोटो / विडियो भेजने तथा अश्लील ग्रुप बनाकर उसके जान पहचान के नम्बरो को एड कर ग्रुप पर अश्लील मैसेज / फोटो / विडियो भेजने की रिपोर्ट पर थाना नगरी जिला धमतरी में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 294,507,509 (ख) भादवि0 67 आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश पर अति पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. नगरी मयंक रणसिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक दिर्नेश कुर्रे द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तारी के लिए दीगर प्रांत रवाना किया गया था।
आरोपी शातिर होने से अपना ठिकाना लगातार बदलने तथा अपना मोबाईल नम्बर लगातार बदलने के कारण हमेशा गिरफ्तारी से बच जा रहा था लेकिन पुलिस टीम को आरोपी वर्तमान में थाना भीनमाल जिला जालौर राजस्थान क्षेत्रान्तर्गत छुपकर रहने की सूचना मिलने पर नगरी पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दिया जाकर गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर लाया गया।
पकड़े गए आरोपी का नाम आकाश पिता जगन सिंह उम्र 25 वर्ष सा ग्राम गढी, गुलजारी मिधअकुर, अंगुठी, थाना मलपुरा, जिला आगरा उत्तरप्रदेश वर्तमान पता ग्राम चितरोडी तहसील भीनमाल थाना भीनमाल जिला जालौर (राजस्थान) है