धमतरी : जिलाअध्यक्ष विजय मोटवानी ने बताया कि आज प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत जी के निर्देशानुसार बस्तर में नक्सलियों द्वारा लगातार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है विगत कुछ दिन पूर्व नारायणपुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की निर्मम हत्या कर दी जाती है घर में घुसकर लेकिन कांग्रेस सरकार में कानून की लचर व्यवस्था के कारण नक्सलियों के हौसले बुलंद हैं इस लचर कानून व्यवस्था के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा आज शाम 6:00 बजे नगर घड़ी चौक से गांधी मैदान तक मशाल रैली निकालकर एसडीएम और पुलिस अधीक्षक को भाजयुमो द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा।