बलौदाबाजार. गिधौरी थाना क्षेत्र के खपरीडीह के पास शिवरीनारायण मेले से वापस आ रहा पिकअप हादसे का शिकार हो गया. पिकअप पलटने से 36 लोग घायल हुए हैं. वहीं 14 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, शिवरीनारायण मेले से वापस लौटते वक्त बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ है.
यह घटना गिधौरी थाना क्षेत्र के खपरीडीह मार्ग पर हुई है. बताया जा रहा कि सभी घायल बिलाईगढ़ मिरचिद गांव के रहने वाले हैं. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ है. पिकअप वाहन में 50 लोग सवार थे, जिसमें 36 घायल हैं. वहीं 14 लोग गंभीर हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. गिधौरी एवं बिलाईगढ़ पुलिस जांच में जुटी है.