DHAMTARI:- नरहरा जलप्रपात के विकास के लिए जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने वन मंत्री को दिया आवेदन - DNA

NEWS UPDATE

शनिवार, 25 मार्च 2023

DHAMTARI:- नरहरा जलप्रपात के विकास के लिए जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने वन मंत्री को दिया आवेदन


धमतरी। नगर निगम जल विभाग के अध्यक्ष और झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अवैश हाशमी ने रायपुर में कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात कर उन्हें नरहरा के विकास और धमतरी से कोलियारी व रत्नाबांधा मार्ग में धूल से निजात दिलाने के लिए आवेदन सौंपा है। मंत्री को अवगत कराया कि धमतरी से करीब 35 किमी दूर नरहरा में बारिश का पानी जब जंगल से होता हुआ चट्टानों से नीचे गिरता है तो सुंदर जलप्रपात का नजारा बनता है, इसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। नरहरा में सुविधाओं का विस्तार किया जाए तो पर्यटकों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो सकती है क्योंकि नरहरा में जंगल का शांत वातावरण, दूधिया जलप्रपात, पत्थरों में बहते पानी का शोर पर्यटकों को खूब भाता है। नरहरा में पिकनिक मनाने के लिए पर्याप्त जगह के साथ प्रकृति से करीबी के चलते लोगो की पसंद बना हुआ है। यहां पक्की सड़क का निर्माण, रेस्ट हाउस, गार्डन, झूले, मोटल, लाइटिंग, वन्य प्राणियों से सुरक्षा के लिए तार घेरा, जलप्रपात में नहाने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए ग्रिल समेत अन्य आवश्यक इंतजाम जरूरी है जिससे पर्यटन के नक्शे में नरहरा को एक अलग पहचान मिल सकती है।



 सड़क संबंधित समस्या से अवगत कराया कि धमतरी से कोलियारी मार्ग में यातायात का दबाव अत्यधिक रहता है। ऊपर से सड़क जर्जर होने के कारण धूल का गुबार खूब उड़ता है, यही हाल रत्नाबांधा रोड का भी है। धूल से लोग परेशान है, लगातार हादसे भी हो रहे है। बेहतर सड़क निर्माण करने से इस समस्या से छुटकारा दिलाया जा सकता है। मंत्री मोहम्मद अकबर ने आवेदन पर आवश्यक कार्यवाही करने आश्वस्त किया है।

Pages