छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सिविल लाइन इलाके से तीन साल के मासूम का अपहरण हो गया। पुलिस और एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट जांच में जुटी है। 24 घंटे बीतने के बाद भी मासूम का कुछ पता नहीं चल सका है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार- बुधवार दरमियान रात लगभग दो बजे सिविल लाइन इलाके के बूढ़ी माई मंदिर के पास से तीन साल के मासूम सुभाष का अपहरण हो गया। मासूम अपनी मां के साथ मंदिर के बाहर झोपड़ी में सो रहा था। उसी दौरान अपहरणकर्ता बाइक में आए और उसे उठाकर ले गए। जब मां की आंख खुली तो वह देखी कि बच्चा बगल में नहीं है। उसने इधर-उधर देखा जब नहीं मिला तो उसने पति को इसके बारे में बताया आसपास के इलाके में खोजने के बाद बच्चे के नहीं मिलने पर माता पिता ने सिविल लाइन थाने में इसकी सूचना दी।
पुलिस के हाथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिसमें दिख रहा है कि दो आरोपी बाइक से आए और बच्चे को रात लगभग दो बजे उठा कर ले गए।
सूचना मिलने के बाद शहर के बॉर्डर में नाके बंदी कर जांच में जुटी है। अलग - अलग टीमें तलाश में लगी हैं। जिस तरह से अपहरणकर्ताओं ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को अंदेशा है आरोपी पहले से ही उस क्षेत्र के रेकी करके रखे थे। जिसकी वजह से आसानी से वारदात को अंजाम दिया है, फिलहाल पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी हुई है।
