दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां मच्छर भगाने वाली कॉइल जलाने के बाद घर में जब सभी लोग सो रहे थे तब अचानक आग लग गई और दम घुटने की वजह से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीन घायलों को पास में ही मौजूद जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया.
हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले 6 लोग जिनमें 4 वयस्क पुरुष एक वयस्क महिला और एक डेढ़ साल का बच्चा शामिल है. कॉइल जलाकर सो रहा था. तभी कॉइल के कारण तकिए में आग लग गई. आग लगने से दो लोगों की जलने से मौत हो गई जबकि 4 लोगों की दम घुटने से जान चली गई. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.