छत्तीसगढ़ के धमतरी में खड़ी कार (Maruti Swift) में भीषण आग लग गई. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा. आस-पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.
मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी मठ मंदिर चौक के पास खाली जगह में खड़ी कार (Maruti Swift) में आग लगी है. आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर दमकल की टीम पहुंचकर आग बुझाई. कार में आग लगने का कारण अज्ञात है, लेकिन जिस जगह कार पार्क की गई थी, वहां कचरे का ढेर पड़ा है.
लोगों में चर्चा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी होगी