DHAMTARI:- प्रधानमंत्री टी.बी.मुक्त भारत अभियान के तहत,रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स से ’निक्षय मित्र’ बनने की गई अपील - DNA

NEWS UPDATE

शुक्रवार, 24 मार्च 2023

DHAMTARI:- प्रधानमंत्री टी.बी.मुक्त भारत अभियान के तहत,रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स से ’निक्षय मित्र’ बनने की गई अपील

प्रधानमंत्री टी.बी.मुक्त भारत अभियान के तहत वर्ष 2025 तक देश को पूरी तरह से क्षयमुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है। राष्ट्रीय क्षय मुक्त भारत बनाने के लिए देश के हर राज्य क्षय रोगियों का सर्वे कर शासकीय चिकित्सालयों में इलाज करवा रहे हैं। जिले में टीबी मरीजों को शासन के सहयोग के अलावा रेडक्रॉस के जरिए अतिरिक्त पोषण आहार उपलब्ध कराने के लिए दान-दाताओं से अपील की गई है कि वे निक्षय मित्र बनकर जरूरी मदद करेंगे। ज्ञात हो कि जिले में चिन्हांकित क्षय रोगियों के लिए रेडक्रॉस वॉलेंटियर्स को निक्षय मित्र बनाया जाना है।

Pages