DHAMTARI:-चैत्र नवरात्रि में देवालयों में विशेष भीड़ होने की वजह से सुरक्षा और कानून दृष्टिगत से,कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की लगी ड्यूटी - DNA

NEWS UPDATE

गुरुवार, 23 मार्च 2023

DHAMTARI:-चैत्र नवरात्रि में देवालयों में विशेष भीड़ होने की वजह से सुरक्षा और कानून दृष्टिगत से,कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की लगी ड्यूटी

धमतरी:- चैत्र नवरात्रि का पर्व 22 मार्च से शुरू हो गया है और आगामी 30 मार्च को रामनवमी मनाया जाएगा। इस अवसर पर देवालयों में विशेष ज्योति कलश स्थापित की जाती है और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसके मद्देनजर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने मंदिरों में विशेष भीड़ होने की वजह से उक्त स्थनों में पूरे त्यौहार अवधि के लिए सुरक्षा एवं कानून दृष्टिगत से कार्यपालिक दण्डाधिकारी की ड्यूटी लगाई है।

.                 फ़ाइल फ़ोटो

धमतरी तहसीलदार  तारसिंह खरे की ड्यूटी विंध्यवासिनी माता मंदिर धमतरी में लगाई गई है। इसी तरह नायब तहसीलदार  राकेश नागवंशी की ड्यूटी अंगारमोती माता मंदिर गंगरेल, तहसीलदार कुरूद  नीलकंठ जनबंधु की ड्यूटी कुरूद मंदिर और प्रभारी तहसीलदार बेलरगांव मुकेश कुमार गजेन्द्र की ड्यूटी शीतला माता मंदिर नगरी में लगाई गई है। संबंधित अधिकारी उक्त स्थलों के प्रभारी पुलिस अधिकारियों से सतत् सम्पर्क में रहकर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।

Pages