DHAMTARI:: शहर के बाहर होगा डेयरी का संचालन: महापौर,सभापति,आयुक्त ने डेयरी संचालकों की बैठक में की अपील,मात्र भूमि की लगेगी राशि - DNA

NEWS UPDATE

गुरुवार, 23 मार्च 2023

DHAMTARI:: शहर के बाहर होगा डेयरी का संचालन: महापौर,सभापति,आयुक्त ने डेयरी संचालकों की बैठक में की अपील,मात्र भूमि की लगेगी राशि

 

धमतरी/शहर में अव्यवस्थित तरीके से संचालित डेयरियों को सोरम स्थित गोकुलधाम के लिए आरक्षित जगह में बसाया जाएगा।जिसके लिए महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,आयुक्त विनय कुमार ने डेयरी संचालकों की गुरुवार को बैठक लेकर गोकुलनगर बसाने में आराहे दिक्कतों को संज्ञान में लेते हुए,महापौर ने मात्र भूमि की राशि लेने,साथ ही वहा होने वाले अन्य आंतरिक विकास कार्य अन्य निधि से कराए जाने का निर्णय लिया गया, जिसकी राशि डेयरी संचालकों को नहीं देनी होगी।

   साथ ही आगे निर्णय लिया गया की  पहले आओ, पहले पाओं की तर्ज पर जमीन आवंटित किया जाएगा। निगम ने अब सोरम में गोकुलधाम बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ा दिया गया है। जानकारी के अनुसार पखवाड़ेभर के भीतर यह कार्य शुरू हो जाएगा।

धमतरी शहर के विभिन्न वार्डों में करीबन लगभग 100 डेयरी फार्म संचालित हैं। जिसके कारण डेयरी फार्म के आसपास रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नालियां गोबर से अटे पड़ी रहती है। मवेशियों के कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है।



     निगम के अधिकारियों द्वारा 1हफ्ते के भीतर डेयरी फार्म संचालकों से आवेदन मंगाकर आवेदकों द्वारा मांगी गई भूमि  का एलाट पहले आओ, पहले पाओं की तर्ज पर किया जाएगा।और जिन भूमि के लिए 2 या 3 से अधिक आवेदन आयेंगे उनके लिए लॉटरी निकाल कर कार्यवाही किया जायेगा। 

    नगर निगम द्वारा अन्य फंड के माध्यम से गोकुलनगर सुव्यवस्थित करने जा रही है।डेयरी संचालकों को स्वयं के खर्च पर शेड बनाना होगा। नाली, पानी, लाईट की व्यवस्था निगम की ओर से जल्द ही कराई जायेगी। मुख्यमंत्री विद्युतिकरण योजना के तहत बिजली की व्यवस्था होगी। नगर निगम द्वारा बोर कराया जाएगा और पाइपलाइन बिछाकर पानी सप्लाई की जाएगी। इसी तरह से अन्य सुविधा दी जाएगी।

  

पूर्व में आए 4 आवेदकों के आवेदन पर होगा आवंटन की कार्यवाही,आगे पखवाड़ेभर के भीतर शुरू होगी गोकुल नगर आवंटन की प्रक्रिया

    नगर निगम धमतरी महापौर विजय देवांगन ने बताया कि सोरम में चिन्हित गोकुलनगर की जमीन को पूर्व में आए 4 आवेदन पर आवंटित करने कार्यवाही कि जायेगी और आगे के लिए बहुत जल्द आवेदन पत्र आमंत्रित कर  डेयरी संचालकों को मांगी गई जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं अन्य सुविधाएं निगम की और से दी जाएगी। यह कार्य पखवाड़ेभर के भीतर शुरू हो जाएगा।

Pages