CRIME NEWS:- धमतरी में युवक की हत्या, दर्जन भर लोगों ने किया हमला, पुलिस जांच में जुटी - DNA

NEWS UPDATE

शनिवार, 22 अप्रैल 2023

CRIME NEWS:- धमतरी में युवक की हत्या, दर्जन भर लोगों ने किया हमला, पुलिस जांच में जुटी

 धमतरी शहर में शुक्रवार की रात एक ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है. मृतक योगेश नेताम ऑटो चालक था. और उसका मोहल्ले के कुछ युवकों से रंजिश थी. पहले भी इन दोनों के बीच मारपीट हो चुकी थी. लेकिन शुक्रवार की रात 9 बजे फिर से दोनों पक्षो के बीच विवाद हुआ और 10 - 15 युवकों ने योगेश पर हथियार से हमला कर दिया. योगेश नेताम को फौरन स्थानीय अस्पताल लाया गया लेकिन उसकी जान नही बचाई जा सकी. हत्या की खबर से वार्ड में अस्पताल के बाहर और कोतवाली थाने के सामने लोग इकट्ठा हो गए थे. 



मिली जानकारी के अनुसार शहर के मकेश्वर वार्ड ऑडिटोरियम के पीछे रहने वाला युवक योगेश नेताम का किसी बात को लेकर किसी कुख्यात बदमाश के साथ विवाद हो गया. महिमा सागर वार्ड स्थित मैला गड्ढा शराब दुकान के पास हुए विवाद के बाद यह बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उनमें हाथापाई हो गई. इसके बाद किसी तरह युवक योगेश नेताम वहां से निकल गया. उसके पीछे पीछे युवकों की टोली पीछा करते हुए आ गई और कारगिल उद्यान के पास योगेश को घेर लिया. इसके बाद युवकों ने अपने पास रखे धारदार हथियार बटंची चाकू आदि से उस पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिया. हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.


लोगों की मदद से तत्काल उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए बठेना अस्पताल रिफर कर दिया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की पता तलाश कर रही है.

Pages