आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए कर्मचारी डाटाबेस तैयार करने के लिए पीपीईएस सॉफ्टवेयर बनाया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उक्त सॉफ्टवेयर में आगामी 30 अप्रैल तक एंट्री का कार्य पूरा किया जाना है। कर्मचारी डाटाबेस तैयार करने एवं तकनीकी जानकारी के लिए आज डाटा एंट्री ऑपरेटरों व लिपिकों का एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजन कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज दोपहर 12.00 बजे से किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के स्टाफ ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्हें पीपीईएस की तकनीकी जानकारी देते हुए सही ढंग इंद्राज करने के बारे में बताया गया।