जनपद पंचायत नगरी के 78 गौठानों के नोडल अधिकारियों की आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रोक्तिमा यादव ने बैठक लेकर समीक्षा की। जनपद पंचायत नगरी के सभाकक्ष नगरी में आहूत इस बैठक में श्रीमती यादव ने गोबर खरीदी एवं गौठानवार वर्मी कम्पोस्ट के कन्वर्जेंस के प्रतिशत की जानकारी लेते हुए आगामी 15 दिनों में गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट के कन्वर्जेंस रेट बढ़ाने के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिए। साथ ही गौठानों में आने वाली अन्य समस्याओं के संबंध में भी चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी एल.एन.पटेल सहित कृषि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।