भारत के समग्र विकास का प्रतिबिंब है प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम - रंजना साहू
धमतरी -: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का सौंवा संस्करण रविवार 30 अप्रैल को देश भर में सुना गया,गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा यह कार्यक्रम बूथ स्तर पर मनाया जाता है जहाँ बूथ के कार्यकर्ताओं के माध्यम से आमजन तक प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम से लोगों को जुड़ने का अवसर मिलता है, उसी कड़ी में रविवार को नगर पंचायत आमदी के बुथ क्रमांक 58 में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू की उपस्थिति में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा मन की बात कार्यक्रम का श्रवण किया गया, जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौंवे संस्करण में लोकल फॉर वोकल अभियान, स्वरोजगार के क्षेत्र में बढ़ने, आत्मनिर्भर भारत निर्माण करने, टुरिज्म अभियान, पर्यावरण अभियान सहित विभिन्न क्षेत्रों पर देश को आगे बढ़ाने का संदेश दिए।
वहीं कार्यक्रम पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा जनता से संवाद स्थापित करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई सानी नहीं, मन की बात के माध्यम से सरकार और जनता के बीच संवाद का एक नया आयाम स्थापित किया है जो बेहद प्रशंसनीय है और देखते ही देखते इसकी सौवी कड़ी तक हम पहुंच गए, इसकी अभूतपूर्व सफलता भी एक मिसाल है,मन की बात अपने विषयवस्तु, बातचीत और समाज के साथ समाज के साथ संवाद करने के अभिनव तरीके के मामले में अद्वितीय है। ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से 52 भाषाओं में इसका प्रसारण होता है जो पूरे भारत को एक आवाज़ में जोड़ता है। अपने व्यापक प्रभाव के साथ मन की बात को एक सामाजिक क्रांति के रूप में आज देखा जा रहा है,और यह बहुत गर्व की बात है कि देश का आम नागरिक इसे प्लेटफार्म की तरह देख रहा है जहाँ से देश की विभिन्न गतिविधियों को एक मंच मिल रहा है जहाँ प्रधानमंत्री स्वयं उनकी और उनके कार्यों की सराहना करते हैं ऐसे ऐतेहासिक कार्यक्रम से हम सब हमेशा जुड़े रहें,यही हमारे जीवन में मन की बात कार्यक्रम की प्रासंगिकता और और इसके महत्व का पर्याप्त प्रमाण है। इस अवसर पर मन की श्रवण करने खिलेश्वरी किरण मन की बात शक्तिकेन्द्र प्रभारी,प्रीति कुंभकार पूर्व अध्यक्ष,लक्ष्मी जीतेंन्द्र पार्षद,सुनीता कृपाल साहू पार्षद,लिखेश्वरी डोमार साहू पार्षद,जगगेश्वर साहू किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष, असरु साहू ,नीलकंठ साहू,डॉ मोहन कुंभकार,किसोर कुंभकार भाजपा नगर अध्यक्ष, जीतेंन्द्र कुमार पटेल भाजपा नगर महामंत्री, नारायण मटियारा महामंत्री द्वय ,भारती साहू,पार्वती साहू,पुष्पा साहू,शांति साहू,भागो बाई साहू,देवंतीन साहू,भगवती साहू,सातों साहू,राजो बाई ,उषा पांडे,अमरावतीन साहू,कुमार पटेल,कृपाल साहू,तोता पांडे, केशव पटेल,मोती साहू,कमलनारायण साहू,जगगेश्वर नेताम,टिकेश साहू,जीनु पटेल,गौतम पटेल,अकास पटेल,दीपक साहू,तुलसी ढीमर,मख्खन पांडे, रधुनाथ साहू,रोहित पांडे, मनराखन साहू,आसकरण साहू,हेमन्त ढीमर,हरि राम साहू,मुरली साहू,मोहन साहू,दीनदयाल साहू,सुरेश साहू,पहलाद साहू,आत्मा साहू,सूरज साहू,गिरधारी ढीमर करण साहू,गजाधर विश्वकर्मा, भुनु साहू,हेमनु पांडे, सोहन साहू,तेज पटेल,ऋषि पटेल,आनंद साहू,हेमलाल साहू,यशवंत साहू,मितेश साहू,मिथुन साहू,कंस राम पांडे, लेखु साहू,खोमन साहू,हीरू साहू, बिहारी साहू,सखा साहू,धनसु साहू,हरीश साहू,पारसमणि साहू,फनीस साहू,गोलू ढीमर,राधे साहू,के आर भूषण ,त्रिसांत साहू,कुणाल साहू,चित्रांगद साहू,रवि साहू, छोटू पांडे, परमानंद साहू सहित बड़ी संख्या में बुथवासी उपस्थित रहे।