-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- ग्रीष्म ऋतु में लू से बचने व आवश्यक तैयारी हेतु दिशा-निर्देश जारी


प्रदेश में लू (तापघात) से आवश्यक तैयारी एवं बचाव के दिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत तहसील एवं ग्राम पंचायत स्तर पर शिक्षक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पंचायत सचिवों और कोटवार के माध्यम से जनसमुदाय में जमीनी स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही प्रतिदिन लू (तापघात) से प्रभावित एवं मृतकों की जानकारी ई मेल आईडी  cgrelief@gmail.com और 0771-2510823 पर फैक्स के माध्यम से उपलब्ध कराने कहा गया है।