नगरी / आदिवासी विकास खंड नगरी के दूरस्थ वनांचल स्थित शासकीय हाई स्कूल तुमड़ीबहार का सत्र 2022-23 का स्थानीय परीक्षा परिणाम 27 अप्रैल 2023 को घोषित किया गया। संस्था के प्रभारी प्राचार्य सतीश प्रकाश सिंह ने कक्षा नवमीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। सत्र 2022-23 में कक्षा नवमीं का परीक्षा परिणाम 68 फीसदी रहा। कक्षा में प्रथम कु.ललिता यादव पिता जीवन लाल , द्वितीय कु. तामेश्वरी भंडारी पिता कनक प्रसाद तथा कु. नर्मदा ध्रुव पिता मनोज कुमार ध्रुव तृतीय स्थान पर रहें। संस्था के प्रभारी प्राचार्य सतीश प्रकाश सिंह ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अंकसूची प्रदान कर सम्मानित किए। शासकीय हाई स्कूल तुमड़ीबहार का परिणाम घोषित होने पर उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ग्राम पंचायत ठेंनही के सरपंच श्रीधन सोम, शाला विकास समिति के अध्यक्ष भानूराम नेताम, शाला विकास समिति के सदस्य दिनेश कुमार यादव, संस्था के व्याख्यातागण- राजेन्द्र चिंडा, नंदिनी सोम, महेश्वरी साहू, डिगेश्वरी साहू, सहायक ग्रेड 03 अमृत बारला, टिकेश्वर ध्रुव, भरत मंडावी, पालकगणों एवं ग्रामवासियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर शुभकामनाएं प्रेषित किए । इस अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य सतीश प्रकाश सिंह ने कक्षा नवमीं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को आगामी वर्ष कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में मेहनत कर और भी अच्छे अंक लाने के लिए प्रेरित किए।