राज्य स्तरीय ओपन रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में धमतरी के खिलाड़ी हुए रवाना कोच टिक्की निर्मलकर बताते हैं कि यह रोप स्किपिंग प्रतियोगिता रायपुर में आयोजित होगी जिसमें हमारे धमतरी के अलग-अलग स्कूलों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे यह विभिन्न आयु वर्ग में आयोजित होगी जिसमें 10 वर्ष,14 वर्ष,17 वर्ष,25 वर्ष, 30 वर्ष के अंदर आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं जिसमें बालक वर्ग में हमारे धमतरी से गौरव साहू,भूपेंद्र,किशन देवांगन,सत्यम,पृथ्वी,तिरेंद्र,उदित कुमार, विकास,योगेंद्र निर्मलकर, प्रभात वहीं बालिका वर्ग में माधवी निर्मलकर, रुपाली निषाद और प्रार्थना कोशयारी हमारे धमतरी जिले का प्रतिनिधित्व राज्य स्तरीय स्पर्धा में करेंगी साथ ही व्यायाम शिक्षक जेपी देव, व्यायाम शिक्षक टकेंद्र साहू, व्यायाम शिक्षक गिरीश गजपाल, के साथ रवाना हुए इस स्पर्धा में रवाना करने हेतु क्रीडा भारती संघ एवं कुश्ती संघ धमतरी के अध्यक्ष लक्ष्मण साहू, पावरलिफ्टिंग वेटलिफ्टिंग संघ देवेंद्र यादव,योगेश साहू एवं वरिष्ठ खिलाड़ी मौजूद थे हम आपको बताना चाहते हैं कि यह स्पर्धा रोप स्किपिंग( रस्सी कूद)की पारंपरिक स्पर्धा है इसे अपग्रेड करके अलग-अलग इवेंट बनाकर इस इस खेल का आयोजन राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर होता है हमारे धमतरी जिले से रोप स्किपिंग में सन 2008-2009 में पहले खिलाड़ी रहे टिकेश्वर निर्मलकर ( टिक्की सर ) जो राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर धमतरी जिले एवं राज्य के लिए मेडल प्राप्त कर चुके हैं जो कि आज तक इस खेल को अपने गुरु सीएम टेम्भुलकर के आज्ञा से चला रहे हैं यह ओपन राज्य स्तरीय स्पर्धा पहली बार रायपुर में आयोजित हुई है जिसमें पहली बार धमतरी के खिलाड़ी ओपन राज्य स्तर स्पर्धा में हिस्सा ले रहे अब रोप स्किपिंग खेल को छत्तीसगढ़ शासन से भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में जोड़ने की मांग चल रही है अतः इस खेल में सफल होने हेतु धमतरी जिले के सभी खेल संघों एवं अधिकारियों ने खिलाड़ियों एवं कोच को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया है।