DHAMTARI- शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के पूर्व सभी स्कूल भवनों की करें आवश्यक मरमम्त- कलेक्टर - DNA

NEWS UPDATE

मंगलवार, 2 मई 2023

DHAMTARI- शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के पूर्व सभी स्कूल भवनों की करें आवश्यक मरमम्त- कलेक्टर




 समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री रघुवंशी ने अधिकारियों से कहा कि वर्तमान में स्कूलों का संचालन नहीं हो रहा है। अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि सभी स्कूलों के भवनों, शौचालयों, बाउंड्रीवाल, अतिरिक्त कक्षाओ सहित अन्य आवश्यक मरमम्त एवं संधारण कार्य सुनिश्चित कर लिया जाये, ताकि बच्चे जब नये सत्र में शाला आये तो उनकी पढ़ाई में कोई व्यवधान न हो।

Pages