DHAMTARI CRIME :: पति ने की पत्नी की हत्या, हँसिया से किया ताबड़तोड़ वार... - DNA

NEWS UPDATE

मंगलवार, 2 मई 2023

DHAMTARI CRIME :: पति ने की पत्नी की हत्या, हँसिया से किया ताबड़तोड़ वार...

 धमतरी।पति का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध के चलते विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने तैश में आकर हंसिया से अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी, आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गोपी चतुर्वेदी पिता अमृत लाल उम्र 34 वर्ष साकिन तर्रीपारा जिला गरियाबंद ने कुरूद थाने में आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुशीला टंडन उम्र 34 वर्ष साकिन अछोटी की एक मई की देर शाम 7 से 7.30 बजे के बीच आरोपी पति गोविंद टंडन ने धारदार हंसिया से मारकर हत्या की है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 302 भादवि   कायम कर विवेचना मे लिया गया है। 



एसपी प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर एएसपी के मार्गदर्शन में एसडीओपी कुरूद  कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर बताया कि पारिवारिक  विवाद दूसरे महिला के साथ अवैध संबंधों को लेकर आये दिन पति पत्नी में लड़ाई झगड़ा होती थी। उस दिन भी पति,पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा हो रहा था जिसके कारण पति ने गुस्से में पत्नी को हंसिया से मारकर हत्या कर दी।आरोपी गोविद टंडन पिता अनुज राम टंडन उम्र 39 वर्ष साकिन अछोटी सतनामी थाना कुरूद मंगलवार को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद दीपा केंवट, सउनि सुरेश नंद,प्रआर विजय बैरागी, आर मनोज साहू, डुगेश साहू,मआर प्रेमलता यादव शामिल रहे।

Pages