-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- खेतों में अचानक लगी भीषण आग , मची अफरातफरी,देखें वीडियो।

 धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बड़ी खबर आई है. यहां खेतों में अचानक भीषण आग लग गई है. आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई है. इस भीषण आग की चपेट में खड़े फसल न आ जाए इसके लिए किसान आग को बुझाने में जुट गए हैं. वहीं किसानों ने दमकल को सूचना दी है.



बताया जा रहा है कि धमतरी के दानीटोला नहर से कोलियारी खरेंगा रोड तक खेतों में आग लगी है. वीडियो में देख सकते हैं जहां तक नजर जा रही है वहां तक आग फैल गई है. किसान अपने खड़े फसलों को लेकर चिंतित हैं.