-->

DNA UPDATE

NEWS:-धमतरी की बेटी ऋषिता रही प्रदेश मे अव्वल,आई सी एस ई के कक्षा 12 वीं में 96.50 अंक अर्जित कर बनी टॉपर

 




धमतरी के प्रतिष्ठित नाहर परिवार की बेटी कु ऋषिता नाहर ने आई सी एस सी की कक्षा 12 वीं में 96.50 अंक अर्जित कर प्रदेश मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कु ऋषिता नाहर रायपुर के राजकुमार कालेज में मानविकी विषय लेकर अध्ययनरत थी। उन्होंने अपने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों, अपने बड़े भाई एवं परिवार द्वारा मिले संस्कारों को दिया है। ऋषिता दवा व्यवसायी जितेंद्र एवं  ममता नाहर की सुपुत्री है। ऋषिता को इतिहास एवं राजनीति विज्ञान मे 100 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। उसने फॉरेन सर्विस को अपने कैरियर के रूप में प्राथमिकता देने की बात कही है ताकि विदेशों मे जाकर अपने भारत की छबि में और अधिक निखार लाकर भारत को विश्व में श्रेष्ठ स्थान दिलाने मे योगदान दे सकूँ। कु ऋषिता की इस सफलता पर परिजनों, गुरुजनों तथा स्वजनों सहित नगर वासियों ने बधाई प्रेषित की है और उसके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।