-->

DNA UPDATE

NEWS:- राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में धमतरी ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन,युवा नेता आनंद पवार ने प्रतियोगिता में भाग लेने वालो के लिए जर्सी की व्यवस्था की थी


छत्तीसगढ़ रग्बी फुटबॉल एसोशिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में धमतरी की टीम ने हिस्सा लिया,धमतरी के ग्राम पूरी के कुछ खिलाडियों ने पिछले दिनों रग्बी के खेल का अभ्यास शुरू किया था,जिसमें ग्राम पुरी और आसपास के गांवों के खिलाड़ी सम्मिलित है,इन खिलाड़ियों को लेकर तीन टीमें बनाई गई,सीनियर,जूनियर और जूनियर गर्ल्स।इन तीनों टीमों ने 17 मई को रायपुर के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में आयोजित 6वीं राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में धमतरी का प्रतिनिधित्व किया।




इस प्रतियोगिता में कुछ 18 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया था,जिसमें सीनियर और जूनियर केटेगरी में महिला और पुरुष दोनों प्रकार की टीमें सम्मिलित हुई थी,इस प्रतियोगिता का फार्मेट नॉकआउट था,जिसमें धमतरी की जूनियर महिला टीम जो अभी अभी गठित की गई है अपना पहला मैच हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई,वहीं जूनियर पुरुष टीम ने अपने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत प्रतियोगिता में चौथा स्थान हासिल किया और ब्रॉन्ज मेडल लेने से चूक गए,सीनियर पुरुष टीम ने अपने अनुभव और शानदार खेल की बदौलत प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन प्रतियोगिता जीतने से एक कदम पीछे रह गई और दूसरा स्थान प्राप्त किया।ज्ञात हो कि इन खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले युवा नेता आनंद पवार से मिलकर अपने खेल के विषय मे चर्चा की थी और बताया था कि उनके पास प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवश्यक पोशाक की व्यवस्था नही है,इस पर युवा नेता आनंद पवार ने तत्काल सभी टीमों के लिए जर्सी की व्यवस्था कर उन्हें प्रदान किया था और पूरी के खेल मैदान पहुँचकर इस खिलाड़ियों के अभ्यास को भी देखा था एवं राष्ट्रीय स्तर पर वालीबॉल खिलाड़ी रह चुके विक्रांत पवार को भी साथ ले जाकर इस खिलाड़ियों को फिटनेस टिप्स भी दिलवाई थी।प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद ये खिलाड़ी युवा नेता आनंद पवार को धन्यवाद देने उनके रत्नाबाँधा चौक स्थित कार्यालय पर पहुँचे।खिलाड़ियों के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर युवा नेता आनंद पवार ने मुँह मीठा करवाकर बधाई और उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी,जहाँ कोच -हुमेश्वर नेताम , मैनेजर - होलाराम ध्रुव, कप्तान -महेश निर्मलकर, भीमराज नेताम्, पीयूष निर्मलकर, योगेंद्र साहू, ओमेंद्र साहू, चंद्रप्रकाश साहू, मनीष ध्रूव, हेमन्त यादव, ऐवन नेताम् एवं भोजराज साहू उपस्थित रहे जिसमे से पूरी के एक रग्बी खिलाडी ऐवन नेताम का नेशनल में चयन हुआ है।इस दौरान युवा कांग्रेस विस अध्यक्ष हितेश गंगवीर,पंकज देवांगन, सोहन साहू,तुषार जैस सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।