-->

DNA UPDATE

CG NEWS:- पीएससी घोटाले को लेकर प्रदेश युवा मोर्चा ने घेरा गया पीएससी दफ्तर,जिलाध्यक्ष कैलाश सोनकर के नेतृत्व में धमतरी के कार्यकर्ता हुए शामिल

 

प्रदेश में छत्तीसगढ़ पीएससी के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही एक व्यापक भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ। जहां एक ही परिवार के लोग एवं अफसर, मंत्री के रिश्तेदार चयनित हुए, जिससे प्रतिभागियों में भारी आक्रोश का वातावरण बन गया। हद इस बात से है कि पीएससी के चेयरपर्सन टामन सोनवानी के लड़के का चयन भी किया गया जो भ्रष्टाचार की बयानगी करता है।



जिस कारण भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पीएससी दफ्तर का घेराव किया। इस घेराव में भाजयुमो जिलाध्यक्ष कैलाश सोनकर के नेतृत्व में प्रदेशपदाधिकारी सत्यप्रकाश सिन्हा, कीर्तन मीनपाल, आकाश पांडे, सहित कार्यकर्ता प्रीतपाल सिंग छाबड़ा  गोविंद सिंह ढिल्लों, सूरज शर्मा, दिग्विजय ध्रुव, देवेश साहू, देवराज कुंजाम, धनेंद्र साहू, गिरीश साहू, भोला यादव, सुखलाल साहू, तुषार साहू, टोमेश्वर साहू, रविंद्र साहू, विकास साहू सहित अन्य शामिल हुए।