-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:-मुख्यमंत्री द्वारा 30 जून को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के खाते में ऑनलाइन किया जाएगा राशि का अंतरण

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 30 जून को दोपहर 12 बजे चिन्हांकित पात्र हितग्राहियों को सीधे उनके बैंक खाते में ऑनलाईन के माध्यम से किश्त की राशि हस्तांतरित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल हितग्राहियों से दूरभाष के माध्यम से संवाद भी करेंगे। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति मे कलेक्टोरेट में धमतरी जिले के हितग्राही मुख्यमंत्री से सीधा संवाद करेंगे। कलेक्टर रघुवंशी ने उक्त कार्यक्रम में हितग्राहियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ किश्त का भुगतान मुख्यमंत्री के जारी करने के तुरंत बाद सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। साथ ही संबंधित जनपद पंचायत के अधिकारियों को अधिक से अधिक हितग्राहियों को कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।