-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:-मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत परिणय सूत्र में बंधे 52 जोड़े,विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव सहित जनप्रतिनिधियों ने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने पर नव जोड़ों को दिया आशीर्वाद

 महिला एवं बाल विकास विभाग की महती मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आज धमतरी जिले के नगरी विकासखण्ड में आयोजित सामूहिक विवाह में 52 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए। कृषि उपज मंडी प्रांगण नगरी में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक सिहावा डॉ.लक्ष्मी ध्रुव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीणों ने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने पर इन नव जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे।



परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी ने बताया कि शासन द्वारा इस योजना के तहत प्रति जोड़ा 50 हजार रूपये दिया जाता है। इसमें 8 हजार रूपये विवाह आयोजन व्यवस्था एवं परिवहन पर, 6 हजार रूपये  मंगलसूत्र, वर-वधु के कपड़े, श्रृंगार सामग्री चुनरी, साफा, 21 हजार रूपये वधु को ड्राफ्ट/बैंक खाते के माध्यम से भुगतान तथा  15 हजार रूपये अन्य उपहार सामग्री के लिए दिये जाते है।