-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:-बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए हेलमेट अनिवार्य करने की मांग, रक्तदान सेवा समिति ने सौपा ज्ञापन...

 

सोमवार को धमतरी रक्तदान सेवा समिति ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौपा है. आवेदन के माध्यम से बताया गया कि धमतरी शहर में यातायात काफी बढ़ चुका है जिसके चलते आए दिन शहर में किसी न किसी प्रकार के दुर्घटना हो रही है। हादसे से बचने के लिए सावधानीपूर्वक वाहन चलाना एवम यातायात नियमों का पालन करना तथा लोगो की सुरक्षा के लिए हेलमेट की अनिवार्यता होनी चाहिए।



 कुछ दिनों में स्कूल खुलना प्रारंभ हो जायेगा एवम स्कूली बच्चों का मोटर सायकल से आना जाना एवम जितने सरकारी कर्मचारी, टीचर्स एवम दूर दराज से आए हुए लोगो को हेलमेट अनिवार्य रूप से किया जाए। जो बच्चे स्कूटी या बाइक से स्कूल आते हैं उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, आर सी एवम समस्त लोगो को उनकी सुरक्षा देखते हुए हेलमेट को अनिवार्य किया जाए।


 आवेदन में आगे कहा गया है कि धमतरी शहर में भीड़भाड़ अधिक होने के कारण आए दिन सड़क हादसो के कारण लोगो में अधिक आक्रोश देखने को मिलता है। जिसके चलते शहर में चक्का जाम या किसी प्रकार का आंदोलन की स्थिति बन जाती है। हादसे के दौरान पीड़ित परिवार को काफी दुखो का सामना करना पड़ता है। जो कि दुर्घटनाओं में अब तक के कारण शराब पीकर वाहन चलाना, तीन सवारी वाहन चलाना, रॉन्ग साइड से आना जाना एवम हेलमेट नहीं लगाने के कारण सर में चोट आने से मृत्यु होने वाली की संख्या अधिक है।


वही आवेदन देने वालों में शिवा प्रधान, कोमल संभाकर, मोनू साहू, कुंदन ठाकुर, प्रेम साहू, सोनू साहू है।