-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- खाद्य अमले ने किया राईस मिलों का आकस्मिक निरीक्षण

 खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान का जिले के पंजीकृत अरवा/उसना राईस मिलर्स को कस्टम मिलिंग हेतु धान प्रदाय किया गया है। जिला खाद्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य अमले द्वारा बीते दिनों जिले के राईस मिलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।



 निरीक्षण में रामदेव मिनी राईस मिल धमतरी एवं किशन चावल उद्योग धमतरी द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान का उठाव किया गया हैं, किंतु उठाये गये धान के विरूद्ध निर्धारित अवधि में कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं करना पाया गया। जिसपर खाद्य विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश-2016 के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन पाये जाने पर मौके पर रामदेव मिनी राईस मिल धमतरी से 4680 क्विंटल धान, 700 क्विंटल चावल तथा किशन चावल उद्योग धमतरी से 2603.20 क्विंटल धान की जप्ती कर कार्यवाही की गई। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही भविष्य में निरंतर जारी रहेगी।