-->

DNA UPDATE

DHAMTARI- कुरमातराई गौठान का "भोला" बना आकर्षण का केंद्र,मोर गौठान मोर अभिमान के दौरान मानव और पशु की दोस्ती का अद्भुत नज़ारा देखने मिला

 युवा नेता आनंद पवार के मार्गदर्शन एवं युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर के नेतृत्व में चल रहे युवा कांग्रेस के मोर गौठान मोर अभिमान गौ सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज धमतरी विधानसभा के ग्राम कुरमातराई,दरगहन एवं रीवागहन के गौठान में युवा कांग्रेस ने पहुँचकर गौ सेवा की साथ ही गौठान समिति और महिला समूह का सम्मान भी किया,जिला कांग्रेस कमिटी के सचिव विक्रांत पवार ने बताया कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने गांवों में गौठान निर्माण का निर्णय लेकर ऐतिहासिक कदम उठाया है जिससे ग्राम की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के साथ अतिरिक्त आमदनी का जरिया मिला है,वहीं उनके द्वारा निर्मित वर्मी खाद से कृषि भूमि को रासायनिक खाद से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति मिली है।

युवा नेता आनंद पवार ने बताया कि *कुरमातराई गौठान में हमें एक बेहद रोचक घटना का साक्षी बनने का अवसर मिला जहाँ भोला नामक एक शाहीवाल नस्ल के सांड का इंसानों से रिश्ता देखने मिला,सामान्य तौर पर सांड को एक आक्रामक और गुस्सैल पशु के तौर पर देखा और जाना जाता है,लेकिन भोला इससे बिल्कुल उलट है,अपने नाम के अनुरूप वह बच्चों बूढों और जवान सभी का दोस्त है,जो हमेशा लोगों के आसपास रहना पसंद करता है,जब कोई उसे बुलाता है तो वह उसके चला जाता है,इतना ही नही गाँव के लोग उससे बातें भी करते है,वह गौठान व आसपास में लगी फसलों को कभी नुकसान भी नही पहुँचाता।*




गौठान में महिला समूह द्वारा अमारी भाजी,पटवा भाजी,चेंच भाजी सहित लौकी और बैंगन की फसल भी ली जा रही है,जिसका विक्रय कर महिलाएं अच्छी आमदनी जुटा रही है।इस कार्यक्रम में ज्ञानेश्वर चौहान,युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गुरु गोपाल गोस्वामी,एनएसयूआई प्रदेश सचिव गौतम वाधवानी,कुरमातराई सरपंच पवन साहू ,गौठान समिति अध्यक्ष टेकराम साहू , ग्राम विकास समिति अध्यक्ष शेषनारायण साहू , सोसायटी अध्यक्ष ईश्वर लाल साहू , छत्रपाल साहू , जितेंद्र साहू ,माँ अन्नपूर्णा स्व सहायता समूह के अध्यक्ष भुनेश्वरी साहु , चंद्रिका साहू , हिरमोतिन बाई , रूखमणी साहू , आरती बाई , भूमिका बाई ,ओमेश्वरी साहू राजिव युवा मितान के अध्यक्ष नारद साहू , सदस्य कुंदन साहू , जितेंद्र साहू , परमानन्द साहू , कमल नारायण साहू ,लोकेश साहू , लखन साहू , भोजकुमार् साहू , खिलेस्वर ध्रुव , दरगहन गौठान समिति के अध्यक्ष सियाराम साहू , उपसरपंच बहुरिक साहू , पूर्व सरपंच गुल्लू राम , सुदर्शन साहू ,पूर्व सरपंच , यसवंत राव , रेखराम पंच , अशोक राम जय बूढ़ा देव स्व सहायता समूह की खेमिन ध्रुव ,सुषमा ,परमेश्वरी ध्रुव , भगवती , कमला , सरला ,पूर्णिमा , रजमत , राजीव मितान अध्यक्ष नमेश कुमार , राजकुमार महिला सदस्य ममता साहू , किरण साहू , भुनेश्वरी ध्रुव , ममता पटेल , यशकुमारी , केंवरा साहू , भगवती ध्रुव , आशा ज्योति,रींवागहन,माँ चंडी स्वसहायता महिला समूह अध्यक्ष रामप्यारी नेताम , रेवती नेताम ,सोमनी यादव , लेखन कँवर , कुमारी ध्रुव , सिरपत , राधिका , गौठान अध्यक्ष फनेश्वर साहू , हुलार साहू , धनपाल यादव , संतराम ध्रुव , देवरत कौशिक , मोती साहू , भगवती साहू , प्रदीप कोर्राम , मोहित कुमार , देव कोर्राम उपस्थित रहे।