आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के पूर्व कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में भर में लगातार बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने कार्य कर रही है. धमतरी विधानसभा में भी संगठन की मजबूती के दृष्टिकोण से ग्रामीण कांग्रेस के बाद अब शहर कांग्रेस में भी बूथ स्तर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना ने प्रभारी नियुक्त किया है. जिनके द्वारा बूथ स्तर पर बैठक आयोजित कर बूथ कांग्रेस कमेटी के पुनर्गठन करने के साथ-साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों के मध्य प्रभावी तरीके से पहुंचाने के लिए कार्य किया जाएगा। जिसमे सोरिद बूथ क्रमांक 111, 112, 113 सोमेश मेश्राम, गोकुलपुर बूथ क्रमांक 114, 115, 116, 117 राजा देवांगन, दानीटोला बूथ क्रमांक 118, 121, 122 कमलेश सोनकर, विंध्यवासिनी वार्ड बूथ क्रमांक 119, 120 विशाल शर्मा, अधारीनवागांव बूथ क्रमांक 123, 124 अजय वर्मा, जालमपुर बूथ क्रमांक 125, 126, 127 सलीम रोकड़िया, महंत घासीदास बूथ क्रमांक 128, 129 सुरज गहरवार, मकेश्वर वार्ड बूथ क्रमांक 130 मंजीत छाबड़ा, औद्योगिक वार्ड बूथ क्रमांक 131 अवैश हासमी, डाकबंग्ला वार्ड बूथ क्रमांक 132, 133, 134 अरूण चौधरी, जोधापुर वार्ड बूथ क्रमांक 135 रामनाथ यादव, लाल बगीचा बूथ क्रमांक 136, 137 लखन पटेल, स्टेशन पारा बूथ क्रमांक 138, 139 अवैश हासमी, मोटर स्टेण्ड बूथ क्रमांक 140, 141 योगेश शर्मा, साल्हेवार पारा बूथ क्रमांक 142 विजय गोलछा, आमापारा वार्ड बूथ क्रमांक 143, 144 नरेश जसूजा, कोष्टापारा बूथ क्रमांक 145 राजेश पाण्डेय, ब्राम्हणपारा वार्ड बूथ क्रमांक 146, 147 प्रवीण नामदेव, सदर बाजार उत्तर बूथ क्रमांक 148 देवेन्द्र जैन, सदर बाजार दक्षिण बूथ क्रमांक 149, 150 दिपक सोनकर, रामपुर वार्ड बूथ क्रमांक 151, 153, 154 सुर्याराव पवार, महिमा सागर वार्ड बूथ क्रमांक 152 केन्द्र कुमार पेंदरिया, मराठापारा वार्ड बूथ क्रमांक 155, 156 प्रकाश पवार, बांसपारा वार्ड बूथ क्रमांक 157, 158 आलोक जाधव, पोस्ट ऑफिस वार्ड बूथ क्रमांक 159 राजेश ठाकुर, बनियापारा बूथ क्रमांक 160, 161 दिलीप बजाज, रामसागर पारा बूथ क्रमांक 162, 163, 164 आशीष थिटे, नयापारा बूथ क्रमांक 165, 166 वसीम कुरैशी, टिकरापारा बूथ क्रमांक 167, 168 योगेश लाल, रिसाईपारा पूर्व बूथ क्रमांक 169 पवन लिखी, रिसाईपारा पश्चिम बूथ क्रमांक 170, 171 रूपेश राजपूत, सुंदरगंज वार्ड बूथ क्रमांक 172, 173 रामू वाधवानी, हटकेशर वार्ड बूथ क्रमांक 174, 175, 176, 177 संजय डागौर, बठेना वार्ड बूथ क्रमांक 178 179 अवधेश पाण्डेय, सरदार पटेल वार्ड बूथ क्रमांक 180, 181विक्रांत शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है..