-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- कॉलेजों में स्वीप गतिविधियों संबंधी रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि की जा रही आयोजित...

 आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शत प्रतिशत मतदान, नैतिक मतदान, महिलाओं की शत प्रतिशत भागीदारी, पीवीटीजीएस की शत प्रतिशत भागीदारी, युवा मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान, नए मतदाताओं का नाम जुड़वाने, नव वधू मतदाताओं के नाम जोड़ने संबंधी कार्यक्रम किया जा रहा है। स्वीप जिला नोडल अधिकारी  रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में  जिले में लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे है।



                इसी कड़ी में स्वीप गतिविधियों को गति देते हुए नगरी विधानसभा के अलशम्स महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा स्वीप रंगोली बनाने का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के द्वारा रंगोली तैयार कर मतदान हेतु संकल्प लिया गया। साथ ही नए मतदाताओं के रूप में फॉर्म 6 भरकर अपना नाम जोड़ने हेतु अपील किया गया। साथ ही ’जिला धमतरी वोट सर्वाेपरी’ का नारा लगाकर विद्यार्थियों और कॉलेज के शिक्षकों द्वारा रैली भी निकाली जा रही है।