-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- श्रम विभाग के शिविरों में दिलाई गई मतदान की शपथ

 



श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के पंजीयन, नवीनीकरण इत्यादि के संबंध में लगातार शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोक्तिमा यादव के निर्देशानुसार श्रमिकों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ ही मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है । साथ ही श्रमिकों से अपील भी की जा रही है कि वे अपने परिवार सहित आसपास के लोगों को भी मतदान की जानकारी दें। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि आज धमतरी विकासखण्ड के ग्राम दर्री में आयोजित श्रमिक पंजीयन शिविर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा उपस्थित श्रमिकों को मतदान की शपथ भी दिलाई गई।