ओम लक्ष्मी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट धमतरी द्वारा इंडोर स्टेडियम में हुआ आयोजित.........
धमतरी:- 15 अगस्त 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ओम लक्ष्मी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट धमतरी द्वारा शहर के आमातालाब रोड स्थित इंडोर स्टेडियम ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन शाम 5 बजे किया गया । इस कार्यक्रम में देशभक्ति / लोक नृत्य, गीत, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य धमतरीवासियों को भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति से जोड़ना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामू रोहरा प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएसपी आदरणीय विनकेश्वरी पेंदे, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय धमतरी की संचालिका ब्रम्हाकुमारी सरिता दीदी जी, एकता हॉस्पिटल धमतरी की एमडी पैथोलॉजी डॉक्टर एकता लॉज, रक्तदान सेवा समिति अध्यक्ष शिवा प्रधान जी एवं संगीतकार वेद प्रकाश साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निर्देशक अविनाश दुबे ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती एवं माता सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ ही राष्ट्रगान गाकर प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत उद्बोधन से की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री राम रोहरा ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए देश में हो रहे विकास और बदलाव की ओर विद्यार्थियों को सक्रिय रूप से कार्य करने एवं देश में प्रगति में योगदान देने हेतु सभी को प्रोत्साहित किया। ब्रम्हाकुमारी सरिता दीदी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी विद्यार्थियों को आध्यात्मिक एवं अच्छे विचारों से प्रेरित होते हुए राष्ट्र सर्वोपरि की भावना को सभी विद्यार्थियों में जागृत करने की प्रेरणा दी। DSP विंदेश्वरी पिंदे ने सभी बच्चों को देशभक्ति का रास्ता अपनाकर अपने जीवन को सफल बनाने हेतु प्रोत्साहित करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। शहर के प्रसिद्ध संगीतकार श्री वेद प्रकाश साहू सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते संगीत के बारे में लोगों की जानकारी दी और प्रोत्साहित करते हुए विद्यार्थियों को कहा कि विद्यार्थी संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं मैं उनकी हर संभव मदद करूंगा। रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष शिवा प्रधान ने युवाओं को समाज सेवा के अनेक रास्तों के बारे में बताया एवं उनसे रक्तदान कर देश को आगे बढ़ाने की बात भी कही साथ ही सभी रक्त दाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। एकता हॉस्पिटल धमतरी की एमडी डॉक्टर एकता लॉज ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए एवं राष्ट्र सेवा के पथ पर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के निर्देशक श्री अविनाश दुबे जी ने सर्वप्रथम सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संस्था द्वारा किए गए कार्यक्रम की जानकारी दी।
कार्यक्रम के बीच में धमतरी के अनेक समाजसेवी भी उपस्थित रहे जिनका संस्था द्वारा श्रीफल एवं तिलक के साथ स्वागत एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए अनेक कार्य एवं जागरूकता हेतु उनके प्रयास के लिए संस्था द्वारा उन्हें सम्मान भी किया गया। इसके बाद संस्था के विद्यार्थियों द्वारा क्रमशः देश भक्ति लोक नृत्य एवं देश भक्ति गीत देशभक्ति भाषण एवं सांस्कृतिक एवं पारंपरिक वेशभूषा में रैंप वॉक की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के पश्चात अंत में उक्त प्रतियोगिता की परिणाम भी घोषित किया गया जिसमें देश भक्ति एवं लोक नृत्य में प्रथम स्थान पर गूंजा द्वितीय स्थान पर सीता एंड ग्रुप कथा तीसरे स्थान पर रीना एंड ग्रुप इसी तरह देशभक्ति गीत में प्रथम स्थान पर कविता एवं वीणा तथा द्वितीय स्थान पर सुनील कुमार रहे। इसी तरह भाषण में प्रथम स्थान पर तनिष्क एवं स्थान पर मयंक रहे कार्यक्रम में पारंपरिक एवं सांस्कृतिक वेशभूषा रैंप वॉक आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर हरियाणा की संस्कृति के रूप में सृष्टि शर्मा द्वितीय स्थान पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति के रूप में मोनिका एवं तृतीय स्थान पर रानी लक्ष्मीबाई के रूप के तेजेश्वनी रही।
इसके पश्चात कार्यक्रम के अंत में संस्था के संचालक वेद प्रकाश साहू ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए पधारे सभी मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया साथ ही सभी विद्यार्थियों समाजसेवियों का भी धन्यवाद दिया इसके साथ ही सभी सहयोगी कर्ताओं को आभार व्यक्त करते हुए प्रतीक चिन्ह देकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्थान से नीलम विश्वकर्मा विकास राठी दुष्यंत शर्मा, प्रेम प्रकाश साहू, हिमांशु राजपूत, हिमांशी टंडन दीपा रजक डिंपल यादव चंचल पायल पटेल रोशन यादव बॉबी कोसरिया करण लोकनाथ साहू वेदांत विधान दुर्गेश साहू आदि उपस्थित थे

