छत्तीसगढ़ के धमतरी से बड़ी खबर सामने आई है जहां धमतरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बोराई थाना इलाके के एकावारी जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है. जानकारी के अनुसार बोराई थाना इलाके के एकावारी के जंगल में नक्सलियों की मौजूद होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद डीआरजी धमतरी और डीआरजी गरियाबंद की टीम संयुक्त सर्च आपरेशन पर निकली थी. उसी दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में जवानों ने एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया है. वहीं जवानों ने मौके से नक्सली सामग्री और हथियार भी बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गयी है. इधर सूचना मिलने के बाद एसपी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच गये है. फिलहाल मारे गए नक्सली की शिनाख्ती करने में पुलिस जुट गई है.