प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्यधाम सिविल लाइंस धमतरी के तत्वावधान में दिनांक 18 9 2023 सोमवार को छत्तीसगढ़ लोक संस्कृति का महापर्व तीजा बहुत ही उमंग,उल्लास और उत्साह के साथ गरिमा मय आयोजन में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उषा गुप्ता अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष गहोई वैश्य महिला मंडल, ज्योति गुप्ता पूर्व अध्यक्ष लेडिस क्लब, ली प्रभा श्रीवास्तव अध्यक्ष ऑल इंडिया लीनेस क्लब धमतरी श्रद्धा कश्यप जिला अध्यक्ष शहर समता मंच धमतरी इकाई , नीता रण सिंह अध्यक्ष मराठा महिला मंडल धमतरी थी। कार्यक्रम में सर्वप्रथम देवाधिदेव महादेव की सभी उपस्थित बहनों ने पूजा अर्चना की। भोलेनाथ का दिव्य स्मरण किया तत्पश्चात सभी बहनों का तिलक और फूलों से स्वागत अभिनंदन कर तीजा पर्व की ब्रह्मकुमारी बहनों ने बधाई दी मंच पर आसीन सभी अतिथि जनों ने तीजा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति में माता बहनों का विशेष पर्व तीजा पर केंद्रित अपने अपने उद्गार व्यक्त किए ।ब्रह्माकुमारी जिला धमतरी की संचालिका राज योगिनी सरिता दीदी जी ने छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति को श्रेष्ठ निरूपित करते हुए संपूर्ण नारी जाति के प्रति सम्मान का महापर्व बताया उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ में बुजुर्ग से बुजुर्ग और छोटे से छोटे बहनों का हार्दिक सम्मान इस पर्व पर किया जाता है ।यही कारण कि छत्तीसगढ़ में तीजा पर्व का बेसब्री से इंतजार माताएं करती हैं साथ ही साथ अपने अखंड सुहाग की कामना करते हुए परिवार के सुख समृद्धि की कामना भोलेनाथ बाबा से करती है, उन्होंने अपने सारगर्भित उद्बोधन में अलग-अलग प्रदेशों में बनाए जाने वाले तीजा पर्व के साथ साथ विशेष रूप से छत्तीसगढ़ में करू भात से लेकर चतुर्थी के फलाहार का आध्यात्मिक रहस्य का मधुर वर्णन भी किया ।इस अवसर पर रुचि अग्रवाल, ज्योति गुप्ता, श्रद्धा कश्यप ,आरती कौशिक, दुर्गा यादव ,रजनी बहन, पूनम साहू बहन, लिपिका बहन ,सोनम बहन, गरिमा बहन खुशी बहन और चंद्रमुखी बहन ने अपने अपने भजन व नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी के मन में को उमंग उल्लास से भर दिया। सुषमा नंदा ने अपनी चिर परिचित अंदाज में छत्तीसगढ़ के तीजिहारिन बहन का रोल निभाते हुए सभी उपस्थित बहनों को खूब हंसाया और तीजा पर्व के सार्थकता को उजागर भी किया। कार्यक्रम के अंत में भोलेनाथ बाबा की आरती व प्रसादी तथा विशेष रूप से अपने-अपने संकल्पों को सभी बहनों ने भोलेनाथ को अर्पण किया व शिव बाबा से वरदान प्राप्त की।इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित सभी बहनों का सरिता बहन जी ने प्रेम उपहार, श्रृंगार सामग्री व ठेठरी खुरमी भेंट कर सम्मान किया ।कार्यक्रम का संचालन कामिनी कौशिक ने किया।