-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- शांति कालोनी चौक हाई मास्क लाईट के रौशनी से जगमगा उठेगा,महापौर,पार्षदों की उपस्थिति मे वरिष्ठ नागरिको के हाथो हुआ भूमि पूजन

 

धमतरी/ नगर निगम क्षेत्र में जनहित की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए और रात में खूबसूरती को चार चांद लगाने महापौर के निर्देश पर नगर निगम द्वारा शहर के चौक चौराहे, तालाबो एवं खेल मैदान में हाई मास्क लाइट लगाया जा रहा है।जिसके तहत शहर के शांति कालोनी चौक के पास हाई मास्क लाइट का भूमि पूजन विधि विधान से पूजा पाठ नगर निगम महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,अवैश हाशमी,कमलेश सोनकर,राजेश पांडे,पार्षद सोमेश मेश्राम,शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा,प्रदेश महासचिव एनएसयूआई गौतम वाधवानी,वरिष्ठ नागरिक आशीष साहू,समारू ध्रुव,मधु लहरे,मनोज डायमंड एवं वार्ड वासियों के द्वारा संपन्न हुआ। 




महापौर विजय देवांगन के द्वारा लगातार शहरहित में कार्य किए जा रहे है जिसके चलते शांति कालोनी चौक में भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने बताया कि शहर के मुख्य मार्ग,चौक चौराहे खेल मैदान और तालाबों के साथ साथ झुग्गी झोपड़ी बस्ती वालो और शहर वासियों और रात में ग्रामीणों के आवाजाही को ध्यान में रखते हुए रात को शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाने और रात के अंधेरे को दूर कर बेहतरीन रौशनी की सुविधा उपलब्ध प्रदान करने आज हाईमास्क लाइट का भूमि पूजन किया जिसे रात में आने जाने वाले राहगीरों को सुविधा मिलेगा। 

महापौर श्री देवांगन ने आगे कहा कि मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के साथ शहर के व्यवस्थित विकास की ओर कदम बढ़ाया गया है। हमारे टीमवर्क के कारण ही हम बेहतर काम कर पा रहे हैं आगे भी इसी तरह विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी।


इस अवसर पर इंजि.टिकेश्वर साहू,बलराम साहू,गजानंद बांधे,सुनील मंडावी,नकुल मंडावी,घनश्याम नेताम,अमन नाग,गिरीश नाग,भीम ढीमर,अनिल यादव,विनोद नौरंगे,रवि संभाकर,प्रकाश सिंह,सुभाष बांधे,महेंद्र शर्मा,नितेश कुमार,चंदू लाल,भूषण,आनंद कुमार,रिखी राम नेताम,दुर्गेश कुमार,कुशल, ज्ञानचंद,सहित वार्डवासी उपस्थित थे।