-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- परिवर्तन यात्रा में होने वाली जनसभा के स्थल को दिया जा रहा है अंतिम रूप,भव्य व सफल बनाने जुटे हैं विस प्रभारी विजय मोटवानी

 


अजय चंद्राकर एवं वरिष्ठों के मार्गदर्शन में सतत कार्य में लगे हैं प्रभारी विजय मोटवानी

भाजपाइयों ने कहा जनसभा होगी ऐतेहासिक



धमतरी -: प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है पहले चरण की यात्रा दंतेवाड़ा से प्रारंभ होकर बस्तर होते हुए दुर्ग संभाग के बाद पाटन से होते कल धमतरी प्रवेश करेगी जहाँ सुबह कुरूद विधानसभा में भखारा में यात्रा का स्वागत किया जाएगा उसके पश्चात यात्रा वहाँ से निकल कर धमतरी पहुंचेगी, जहाँ कृषि उपज मंडी में विशाल जनसभा होगी,इस यात्रा को सफल बनाने में जुटे कार्यक्रम के विधानसभा प्रभारी युवा नेता विजय मोटवानी पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं,पूर्व मंत्री कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के द्वारा मिली जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते विजय दिन रात एक कर कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने में लगे हुए हैं, पार्टी आलाकमान द्वारा लगातार बड़े कार्यक्रमों को सफल बनाने विजय मोटवानी पर भरोसा जताकर उन्हें बड़ी जिम्मेदारियाँ दी जा रही हैं जिस पर खरा उतरते हुए श्री मोटवानी ने भी पार्टी के कार्यक्रमों को सफल बनाने कोई कसर नहीं छोड़ी और वरिष्ठ नेताओं सहित सभी भाजपाईयों का उन्हें पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। प्रेस को जानकारी देते हुए धमतरी विधानसभा में परिवर्तन यात्रा प्रभारी विजय मोटवानी ने बताया हमारे नेता अजय चंद्राकर जी के मार्गदर्शन में पूरी टीम कार्यक्रम को भव्य बनाने में लगी हुई है, 22 सितंबर शुक्रवार को परिवर्तन यात्रा धमतरी विधानसभा में प्रवेश करेगी, इस यात्रा का देमार में भव्य स्वागत किया जाएगा और युवा मोर्चा द्वारा 700 से अधिक मोटर साइकिल में युवा कार्यकर्ता इस यात्रा की धमतरी में अगवानी करेंगे,इसके लिए कार्यकर्ताओं को जुट जाने को कहा गया है,बाइक रैली की अगवानी में यह यात्रा देमार से होकर तेलीनसत्ती,अर्जुनी से होकर मुख्य मार्ग से चलकर पुरानी कृषि उपज मंडी पहुंचेगी जहाँ विशाल जनसभा होगी उसके पश्चात यह यात्रा शहर के मुख्य मार्ग सिहावा चौक,शास्त्री चौक,गोल बाजार,सदर बाजार से रामबाग विंध्यवासिनी मंदिर होते हुए नगरी के लिए प्रस्थान करेगी,नगर के मध्य विभिन्न स्थानों में पुष्पवर्षा द्वारा यात्रा का स्वागत किया जाएगा, सभी कार्यकर्ताओं से उपस्थिति की अपील है।