DHAMTARI:- नुक्कड़ नाटक के जरिये मजदूर वर्ग को बताया गया मतदान का महत्व,17 नवम्बर को अपने मत का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने किया जागरूक - DNA

NEWS UPDATE

शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023

DHAMTARI:- नुक्कड़ नाटक के जरिये मजदूर वर्ग को बताया गया मतदान का महत्व,17 नवम्बर को अपने मत का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने किया जागरूक

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज धमतरी जिले के ह्दय स्थल पर स्थित घड़ी चौक में आज मजदूरों के बीच नेहरू युवा केन्द्र के कलाकरों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर मतदान का महत्व बताते हुए अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर श्रमपदाधिकारी  डीएन पात्र, सहायक संचालक शिक्षा विभाग लक्ष्मण राव मगर, सहायक संचालक लाइवलीहुड कॉलेज शैलेन्द्र गुप्ता सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।



                बता दें कि कलेक्टर श्री रघुवंशी के निर्देशानुसार जिले के कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों में सतत् मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किये जा रहे है, जिनमें स्वीप दीपदान, महिला स्कूटी रैली, रैली, फ्लैश मॉब, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला, निबंध आदि शामिल है। नुक्कड़ नाटक में नेहरू युवा केन्द्र के कलाकारों ने जिले में आगामी 17 नवम्बर को होने वाले मतदान में बढ़चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए शत-प्रतिशत वोट करने का आग्रह किया। इस दौरान इन मजदूर मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की शपथ दिलाई, जिसमें सभी ने निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। इस अवसर पर मतदान केन्द्रों में बुजुर्ग एवं दिव्यांगजन मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया गया। कलाकारों ने आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने पर बल दिया। इस दौरान द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आमजन से मतदाता सूची में अपने एवं अपने आसपास के लोगों का नाम होने की जानकारी लेने कहा। साथ ही चुनई चिरई की अपील संबंधी पेम्पलेट का भी वितरण आसपास के दुकानदारों व मजदूरों को किया गया। जिला-धमतरी वोट सर्वाेपरि और’सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’ संबंधी नारा लगाकार लोगों को प्रोत्साहित किया।

Pages