DHAMTARI:- मतदान के महायज्ञ में व्यापारी वर्ग दे रहे अपना महत्वपूर्ण योगदान...व्यापारीगण ‘‘छोड़कर अपन सब्बो काम-हमन करबो मतदान’’ का दे रहे संदेश, बता रहे मतदान का महत्व - DNA

NEWS UPDATE

गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023

DHAMTARI:- मतदान के महायज्ञ में व्यापारी वर्ग दे रहे अपना महत्वपूर्ण योगदान...व्यापारीगण ‘‘छोड़कर अपन सब्बो काम-हमन करबो मतदान’’ का दे रहे संदेश, बता रहे मतदान का महत्व

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है और इन गतिविधियों को सफल बनाने में जिले के हर वर्ग महिला, महाविद्यालयीन एवं स्कूली छात्र-छात्रों, वृद्धजनों, दिव्यांगजनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। कलेक्टर रघुवंशी के निर्देशानुसार जिले के कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों में सतत् मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किये जा रहे है, जिनमें स्वीप दीपदान, महिला स्कूटी रैली, स्वीप सलाद प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, रैली, फ्लैश मॉब, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला, निबंध आदि शामिल है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अब जिले के चेम्बर ऑफ कामर्स धमतरी भी एक कदम आगे आकर मतदान के महायज्ञ में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।





                            मतदाता जागरूकता के तहत् जिले की चेम्बर ऑफ कामर्स ग्राहकों को दिये जाने वाले बिलों में ‘‘छोड़कर अपन सब्बो काम-हमन करबो मतदान’’ का संदेश दे रहे है। इसके साथ ही दुकान में आने वाले ग्राहकों को मतदान का महत्व बताते हुए अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसके साथ ही द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत् मतदाता सूची में अपने एवं अपने रिश्तेदारों और आसपास के लोगों के नाम की जांच करने भी समझाईश दे रहे है और जानकारी दे रहे है कि अगर किसी कारणवश नाम नहीं जुड पाया हो या कोई त्रुटि हो तो उसमें सुधार करवा लें।

Pages