जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर कार्य किया जा रहा है। शिवसिंह वर्मा आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एवं स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा अधिकारियों, पालकों और अभिभावकों से अधिक से अधिक संकल्प पत्र भरवाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने संकल्प पत्र भरकर लोगों को मतदान का महत्व समझाने और मतदान करने प्रोत्साहित करने के लिए अपना संकल्प पत्र प्रतिपूरित किया। इसके साथ ही जिले के अन्य अधिकारियों ने भी संकल्प पत्र भरकर अपनी स्वीकृति दी, इनमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोक्तिमा यादव, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी, आयुक्त नगर निगम विनय पोयाम, डिप्टी कलेक्टर उमा राज, जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश बाजपेयी, प्रभारी उप संचालक समाज कल्याण अखिलेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी शामिल है।